राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी/स्मार्ट हलचल|जलझूलन महोत्सव की तैयारियों व रखरखाव को लेकर शनिवार को 33 केवी ग्रीड से जुड़े सभी फीडर पर सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बन्द रहेगी। सहायक अभियंता ने बताया कि जलझूलन महोत्सव पर दर्शनाथिर्यों को सुविधा मुहैया कराने तथा बेवाण रास्ते व कस्बे में जूलते तारों को सही करने के लिए बिजली बन्द रहेगी।













