(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/ अजमेर/ स्मार्ट हलचल|विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर के दानपात्रों में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाये जाने वाली दान राशि की गणना कार्य लगातार जारी है ।गुरुवार को खोले दानपात्र से मंदिर कमेटी को 5 लाख 32 हजार 970 रुपयों का चढ़ावा प्राप्त हुआ। मंदिर के व्यवस्थापक अरुण पाराशर ने बताया कि उपखंड अधिकारी व मंदिर कमेटी सचिव के निर्देशन व उपकोषाधिकारी की उपस्थिति में मंदिर में चढ़ाये गयी दान राशि का गणना कार्य चल रहा है।


