Homeराज्यउत्तर प्रदेशसीएम योगी ने दिया दिवंगत पत्रकार परिवार को 5 लाख का संबल,19...

सीएम योगी ने दिया दिवंगत पत्रकार परिवार को 5 लाख का संबल,19 घंटे में मिली मदद

(शीतल निर्भीक ब्यूरो)

गोरखपुर।स्मार्ट हलचल|पत्रकारिता जगत के लिए यह एक भावुक कर देने वाला क्षण रहा, जब जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के आजीवन सदस्य, वरिष्ठ पत्रकार व रंगकर्मी विवेक अस्थाना के असामयिक निधन के बाद उनके परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान की। पांच जनवरी को हृदयाघात से विवेक अस्थाना का निधन हो गया था। वे परिवार के एकमात्र आयार्जक सदस्य थे, जिससे पत्नी और दो छोटे बच्चों पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की ओर से बुधवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र सौंपकर सहायता की मांग की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए महज 19 घंटे के भीतर कार्रवाई कर दी। गुरुवार सुबह उन्होंने दिवंगत पत्रकार की पत्नी निहारिका और बच्चों दिव्य व देव को गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष में बुलाकर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने परिवार का दुख साझा किया और विवेकाधीन कोष से पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में सरकार परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। मुख्यमंत्री ने बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और उन्हें मन लगाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री की इस त्वरित पहल से पत्रकार समुदाय में गहरी संवेदना और संतोष का भाव देखने को मिला। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक प्रदीप शुक्ल, सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी और एडीएम वित्त एवं राजस्व विनीत कुमार सिंह भी मौजूद रहे। पत्रकार विवेक अस्थाना के परिवार को मिला यह आर्थिक संबल न सिर्फ राहत का माध्यम बना, बल्कि यह संदेश भी गया कि संकट की घड़ी में सरकार संवेदनशीलता के साथ जरूरतमंदों के साथ खड़ी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES