मुकेश खटीक
मंगरोप।कस्बे के आयुर्वेदिक अस्पताल के बाहर कुछ लोगों ने सब्जी के ठेले लगाकर अतिक्रमण कर रखा है।ग्रामीणों ने उक्त अतिक्रमण हटाने की मांग की है।ग्रामीणों ने बताया कि एक व्यक्ति ने कोविड काल के बाद से ही अस्पताल के बाहर अतिक्रमण कर रखा है जिससे मरीजों को आवाजाही में समस्या पैदा हो रही है।दिनभर ठेले पर सब्जी लेने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगती है उस दौरान वाहन निकलते हैं तो जाम भी लग जाता है।कई बार पंचायत प्रशासन को उक्त समस्या को लेकर अवगत करवाया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।ठेले तिराहे पर लगे होने के कारण वाहनों से हादसे की संभावना भी बनी रहती है।लोगों ने पंचायत प्रशासन पर मिली भगत का आरोप लगाया है उन्होंने कहा है कि पंचायत अपने चहेतो को फायदा पहुंचा रही है इसलिए अतिक्रमण के मामले में हस्तक्षेप नहीं कर रही है।सब्जी बेचने वाली महिला को अस्पताल परिसर के बाहर से ठेला हटाने की कहने पर वह लड़ाई झगड़ा करने पर भी उतारू हो जाती है।मीडियाकर्मी ने जैसे ही उक्त अतिक्रमण का फोटो खींचने का प्रयास किया महिला मौके से बांस के डंडे खोलकर ले जाने लग गई।ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने के लिए 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है साथ ही उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।