भीलवाड़ा । सुभाष नगर थाना पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को पकड़ा है जिस पर न सिर्फ 50 हजार रु का इनाम घोषित था बल्कि यह अपराधी भेष बदलकर चोरी, नकबजनी और यौन हिंसा जैसे अपराध किया करता है साथ ही कोटा रेंज का वांछित भी है । सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया की इस मामले में आरोपी दुर्गलाल उर्फ उर्फ अक्षय उर्फ अर्जुन उर्फ विक्रम गुर्जर निवासी अख्तासा थाना तालेड़ा जिला बंदी को गिरफ्तार किया है । जिस पर विभिन्न थानों में 20 मामले अलग अलग धाराओं में दर्ज है । जिस पर पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज द्वारा 50 हजार का ईनाम घोषित था जो चोरी, नकबजनी यौन हिंसा जैसे अपराधो में लिप्त है । आजीवन कारावास काटने के बाद भी उक्त आरोपी फिर से जुर्म की दुनिया में सक्रिय हो गया । वही भेष बदलकर वारदातो को अंजाम देने में माहिर है । बीते दिनों भी 18 मार्च को आरोपी ने मुमताज अहमद निवासी गुलनगरी के मकान को निशाना बनाया था और ताले तोड़कर सोने चांदी के जेवरात और 8 लाख रु नकद लेकर फरार हो गया था । काफी समय से यह अपराधी फरारी काट रहा था । आरोपी दिन में भेष बदलकर सुने मकानों की रैकी करता था और केमरे की नजर से दूर रहता जिससे की इसकी पहचान ना हो सकते फिर रात में मौका देखकर सुने मकानों में हाथ साफ करता था । इसके अलावा आरपी मारपीट और नाबालिग के साथ बलात्कार करने जेसी वारदातो को अंजाम से चुका है । यह एक आदतन अपराधी है और जेल से छूटने के बाद भी जुर्म के रास्ते पर निकल गया ।