दुर्गेश रेगर
पीपलूंद। स्मार्ट हलचल। भीलवाड़ा जिले के कोटडी उपखंड क्षेत्र के गेहूंली ग्राम पंचायत के थालेड़ा गांव में मंगलवार को चारागाह भूमि पर हुए अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 बीघा चारागाह भूमि को मुक्त करवाया। कुछ दिन पूर्व तालेड़ा के ग्रामीणों ने कोटडी तहसीलदार व उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया था कि सिंहजी खेड़ा गांव के कुछ ग्रामीणों ने थालेड़ा की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। शिकायत के आधार पर उपखंड अधिकारी तानिया रिणवा और तहसीलदार रामकिशोर मीणा ने एक टीम गठित की। टीम में नायब तहसीलदार श्रीलाल मीणा, गिरदावर ओमप्रकाश गुर्जर, गिरदावर मोहन सिंह, पटवारी कविता साहू एवं मुकेश मीणा सहित कोटड़ी थाना पुलिस का जाप्ता शामिल रहा। टीम ने मौके पर पहुंचकर लगभग 50 बीघा से अधिक चारागाह भूमि से 5 जेसीबी मशीनों की मदद से अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और अधिकारियों का आभार जताया।


