*स्कूल से लौट रहे बच्चों को खुलेआम 500-500 रुपये के नोट बांटे
*चोरों का अंदाज़ पूरी तरह से दुस्साहसी
(हरिप्रसाद शर्मा )
अजमेर/स्मार्ट हलचल|अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के जाटिया गांव के समीप राधा कृष्ण कॉलोनी में दोपहर एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई। अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक बजे के आसपास कॉलोनी के पांच मकानों के ताले तोड़े और उनमें से दो घरों से करीब एक लाख रुपये नकद और करीब सात से आठ लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।
चोरी की यह घटना जहां एक ओर हैरान करने वाली है। वहीं दूसरी ओर चोरों का अंदाज़ और भी चौंकाने वाला रहा। चोरी को अंजाम देने के बाद चोरों ने कॉलोनी के बाहर स्कूल से लौट रहे बच्चों को रोककर उन्हें खुलेआम 500-500 रुपये के नोट बांटे। जिन बच्चों को पैसे नहीं मिले, उन्हें आवाज देकर बुलाया गया और नोट थमाए गए।
पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हैरानी की बात यह रही कि चोरों ने चेहरे पर कोई नकाब नहीं पहन रखा था और चोरी के बाद भी वे बेखौफ होकर कॉलोनी में काफी देर तक घूमते रहे। चोरी के समय कॉलोनी के पुरुष काम पर बाहर थे और महिलाएं पास के एक घर में मेहंदी लगवा रही थीं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह सिर्फ चोरी नहीं बल्कि एक तरह की डकैती की श्रेणी में आती है, क्योंकि चोरों का अंदाज़ पूरी तरह से दुस्साहसी था। घटना के बाद कॉलोनी सहित आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया था। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।