10 फरवरी से सात दिवसीय महायज्ञ का होगा आयोजन
आसींद । नेगड़िया रोड स्थित काली कांकर भगवान देवनारायण का वर्षों पुराना प्राचीन मंदिर पर सात दिवसीय महायज्ञ का आयोजन 10 फरवरी से 17 फरवरी तक किया जा रहा है वही शनिवार को अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज महंत सुरेश दास महाराज के सानिध्य में बड़ा खेड़ा 32 गांव आम चोखला के द्वारा यज्ञ की स्थापना करने के लिए यज्ञ स्थल पर ध्वज लगाया गया |वही इस महायज्ञ को लेकर बड़ा खेड़ा 32 गांव आमचोकला के द्वारा यज्ञ की तैयारी जोरों शोरों पर शुरू कर दी है जिसमें यज्ञ हवन कुंड बनाने टेंट की व्यवस्था समुचित बिजली पानी पार्किंग की सुविधा सभी की तैयारी शुरू कर दी गई है वही यज्ञ हवन के आयोजन कर्ताओं ने बताया कि इस सात दिवसीय महायज्ञ की तैयारी के लिए गांव-गांव जाकर घर-घर जाकर 32 गांव के महिला पुरुष बुजुर्ग आदि धर्म प्रेमी व्यक्तियों को आमंत्रण देने के लिए भी जाएंगे तथा अधिक से अधिक संख्या में इस महायज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे बताया जाता है कि यह मंदिर 500 से अधिक वर्ष पुराना है मंदिर में दोनों समय सुबह एवं संध्या की आरती भी आयोजित होती है आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से सर्व समाज के देवनारायण भक्ति मंदिर पर पहुंचकर दर्शन लाभ भी प्राप्त करते हैं अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज मंदिर देवनारायण भगवान के मंदिर से इस मंदिर की कड़ी जुड़ी हुई है|जिसके तहत शनिवार को अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज महंत सुरेश दास महाराज ने यज्ञ स्थल पर पहुंचकर भक्तों का उत्साह वर्धन किया सात दिवसीय यज्ञ हवन आदि का कार्यक्रम वेद मंत्रों एवं अनुष्ठान के साथ पंडित गोपाल शास्त्री चोटिया के द्वारा किया जाएगा तथा सात दिवसीय महायज्ञ के प्रारंभ करने के लिए यज्ञ स्थल पर ध्वजारोहण भी किया वही इस दौरान आसपास ग्रामीण क्षेत्र के कई देवभक्त मौजूद रहे|