रमेश चन्द्र डाड
आकोला ,21 फरवरी , निकटवर्ती गेता पारोली गांव में रविवार को भागवत कथा का शुभारंभ हुआ ।आयोजक सोहनलाल तिवाडी ने बताया कि इस दिन भगवान चारभुजा नाथ मंदिर से 51 जलकलशो की शोभा यात्रा दोपहर बाद 3 बजे निकली जो गांव के प्रमुख मार्गो से होती हुई। कथा स्थल 5 बजे पहुंची। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष व छोटे-छोटे बच्चे नाचते हुए चल रहे थे ।कथावाचक पंडित बृजेंद्र कुमार शास्त्री में भागवत कथा का शुभारंभ किया। इस दिन निकटवर्ती राणीखेड़ा गांव में भगवान चारभुजा नाथ ,भगवान लक्ष्मी नाथ पीपल विवाह करने पहुंचे ।आयोजक सुवा लाल जाट ने बताया कि इस दिन गांव के दोनों मंदिरों से भगवान की शोभायात्रा निकली पीपल विवाह बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।