काछोला 27 नवम्बर -स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के सरथला में बुधवार को निःशुल्क चिकित्सा व रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
चारभुजा मंदिर कमेटी अध्यक्ष महावीर पंडित ने बताया की शुभारम्भ मे रक्तवीर विक्रम दाधीच, प्रमोद पारीक, गणेश मालू, अभिषेक दाधीच,सूर्यप्रकाश सेन, मीठ्ठू सिंह कानावत, रणवीर सिंह द्वारा मंत्रोचारण व श्री चारभुजा नाथ के जयकारों से किया गया।
मेडिकल टीम के रक्तदान प्रभारी डॉ. धर्मवीर बैरवा,चिकित्सा टीम मे डॉ. अभिषेक वर्मा,नर्सिंग ऑफिसर राजकुमार सोनी चाँद मल,मुकेश दाधीच, द्वारा निशुल्क जाँच व पीड़ितों को दवाइयां वितरित की गयी। रक्तदान मे महात्मा गाँधी चिकित्सालय ब्लड सेंटर के भागचंद सोनी, नेमीचंद जैन, व भीलवाड़ा ब्लड सेंटर के प्रभारी त्रिलोक वर्मा, विनोद धाकड़,अमित त्यागी, सनी त्यागी ने रक्त संग्रहण किया।
पं महावीर दाधीच ने बताया कि शिविर में ओमप्रकाश पाराशर, विष्णु पाराशर पति पत्नी ने प्रथम बार रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा मे सहयोग किया और 55 यूनिट रक्त संग्रह किया।
इनके साथ अमित त्यागी,देवकिशन धाकड़, महेंद्र पुरोहित, जयदीप सिंह , प्रमोद पारीक, दुर्गा सिंह , निशांत पारीक, प्रवीण मंत्री, सूर्याप्रकाश , गणेश कुमार मालू, भीमराज सुथार, सोहन लाल धाकड़, शिवराज धाकड़, मिट्ठू सिंह , व रामेश्वर सोनी ने रक्तदान कर मानव धर्म निभाया।