560 iPhone theft driver
ब्यावर
नितिन डांगी ✍️
स्मार्ट हलचल/फैशन के इस दौर में स्मार्टफोन चलाने वालों में आईफोन का एक अलग ही करेज है, इसी के चलते एक कंटेनर ड्राइवर ने 560 आईफोन ही चुरा लिए। यह घटना तब जानकारी में आई जबकि 26.8.2023 को w 5 zast logi salution pvt ltd के मैनेजर द्वारा लिखित रिपोर्ट पेश कि गई की कम्पनी की कंटेनर ट्रक नम्बर एच. आर. 55 ए.एल 0885 में चेन्नई से दिल्ली के लिए आई फोन लोड करके गाडी चालक दीपक कुमार व यशवीर सिंह लेकर रवाना हुए थे। दिनांक 24.8.2023 को सूचना मिली की कम्पनी की गाडी लावारिश खड़ी हुई है। मोके पर आकर देखा गया तो करीब 560 आई फोन गायब मिलें कंटेनर का लॉक भी टूटा हुआ मिला आदि पर प्रकरण दर्ज कर जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह आई.पी.एस. व मनीष कुमार आई.पी.एस.
ए.एस.पी ब्यावर के सुपरविजन में थानाधिकारी भूराराम आर.पी.एस थानाधिकारी व्यावर सिटी द्वारा प्रकरण का अनुसधान आरम्भ किया गया।
मुखबीर खास द्वारा दी गयी सूचना पर पुलिस टीम बुलंदशहर उ.प्र. रवाना की जाकर वांछित आरोपी वाहन चालक दीपक कुमार पुत्र श्री प्रेम पाल सिंह आयु 24 निवासी शहबाजपुर दौलत पुलिस थाना खुर्जा देहात जिला बुलंदशहर उ.प्र. को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में पूर्व में सलिप्त आरोपी पुष्पेन्द्र कुमार व सुनिल कुमार को गिरफ्तार किया जाकर अभियुक्त मेन्द्र कुमार के कब्जे से 100 आईफोन व अभियुक्त सुनिल कुमार के कब्जे से 1 आई फोन बरामद किया गया था। घटना ने प्रयुक्त वाहन जप्त किया जा चुका है।
अभी तक 101आईफोन जप्त किए जा चुके है व 3आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है…आगे और भी खुलासा होने के संभावना है।