हजरत सैयद फैज अली शाह का 57वां उर्स
चादर का जुलूस निकला, जायरीनो नें हजरत सैयद फैज अली शाह की दरगाह पर पेश किये फूल व चादर
काछोला 15 जुलाई-स्मार्ट हलचल|क्षेत्र के अमरगढ़ में हजरत सैयद फैज अली शाह रहमतुल्लाह अलेह का दो दिवसीय 57वॉ सालाना उर्स पर मंगलवार अकीकतमंदो नें मजार शरीफ पर सलमा सितारों से जड़ी मखमली चादर फूल पेश कर खुशहाली की दुआ की। जुलूस जिस रास्ते से गुजरा लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों अकीदत मंदो की मौजूदगी में निकला चादर का जुलूस उर्स का आकर्षण का केंद्र था।
उर्स कमेटी के सदर सतार बिसायती ने बताया कि दोपहर चादर शरीफ का जुलूस बाजार मैं गश्त करता हुआ दरगाह शरीफ पहुंचा। जुलुस बीगोद से आए मयूर बैंड बाजे के साथ मधुर ध्वनि और ढोल नगाड़ो के साथ दरगाह पहुंचा। जिसमें कव्वाल आरिफ भाई ने कौमी एकता सहित सुफियाना कलाम पेश किये। फैज अली शाह की बाहरगाह पर अकीकतमंद जायरीनों ने फूल व चादर पेश किए। वही जुलूस में शक्करगढ़ थाना प्रभारी हेमराज मीणा सहित पुलिस जाब्ते नें कानून व्यवस्था संभाली। इस मौके पर दोसा से आए सूफी डॉ.अब्दुल लतीफ शाह,पेश इमाम मोहम्मद शाह आलम,काछोला सदर हाजी शरीफ मंसूरी,हाजी अब्दुल सलीम बागवान,मोहम्मद साबिर रंगरेज,मोहम्मद यूनिस रंगरेज,सहित काछोला,जहाजपुर, खजुरी, भीलवाड़ा कोटा,बूँदी,सहित क्षेत्र के कई जायरीन मौजूद रहे। इस दौरान कमेटी के नायब सदर फैज मोहम्मद बागवान,मुनीर मोहम्मद,इमरान बागवान,फिरोज खान, महबूब अली,मोनू बागवान,शब्बीर बागवान,आदि कमेटी के सदस्यों ने जायरानों का स्वागत किया । वहीं दरगाह परिसर में फूल चादर व खिलौने की दुकानें सजाई गई। जहां पर बच्चों नें जमकर खरीदारी की। वहीं चादर शरीफ के जुलूस में काछोला से पैदल जायरीनो का जत्था दरगाह शरीफ पहुंचा और चादर पेश की।
किया स्वागत
चादर के जुलूस सदर बाजार से गुजरा इस दौरान हिंदू समाज के लोगों ने जुलूस का स्वागत किया। राव रूपेंद्र सिंह कानावत, थाना प्रभारी हेमराज मीणा का उर्स कमेटी के सदस्यों नें साफा पहनाकर स्वागत किया।
रात को महफिल
वही रात 9:00 महफिल ए कव्वाली का प्रोग्राम होगा। जिसमे चित्तौड़गढ़ के सोहेल वसीम साबरी और पार्टी एवं बेगू के अनवर भाई अपना कलाम पेश करेंगे।