अब गांवों तक और तेजी से पहुंचेगा विकास, कुल संख्या बढ़कर 241 हुई
बूंदी- स्मार्ट हलचल|राज्य सरकार ने बूंदी जिले के ग्रामीण परिवेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन कर दिया है। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के बाद जिले में अब 59 नई ग्राम पंचायतें अस्तित्व में आ गई हैं। पुनगर्ठन के बाद जिले में ग्राम पंचायतों की कुल संख्या बढ़कर 241 हो गई है। इस फैसले से ग्रामीणों को अब अपने छोटे-मोटे काम के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और गांवों में विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ेगी।
अधिसूचना के मुताबिक, सबसे ज्यादा 14 नई पंचायतें हिण्डोली व 13 केशवरायपाटन पंचायत समिति में गठित की गई हैं। इसके अलावा बूंदी में 12, नैनवां में 10 और तालेड़ा में 10 नई पंचायतों का गठन हुआ हैं।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि “राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में पंचायती राज अधिनियम 1994 के तहत जिले में पंचायतों के नवसृजन और पुनर्गठन की विधिक प्रक्रिया अपनाई गई हैं। जिला कलक्टर के स्तर पर प्रारूप का प्रकाशन कर एक माह तक आमजन से आपत्तियां मांगी गई थीं। जनसुनवाई और आपत्तियों के निस्तारण के बाद भेजे गए प्रस्तावों का राज्य सरकार से अनुमोदन मिलने के बाद अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के मुताबिक, नवसृजित, पुर्नसीमांकन और पुनर्गठित ग्राम पंचायतें आगामी चुनाव संपन्न होने के बाद से विधिवत रूप से कार्य करना शुरू करेंगी, तब तक पुरानी व्यवस्था ही प्रभावी रहेगी।”
पुनर्गठन के बाद अस्तित्व में आई 59 पंचायतें
राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के पुर्नगठन के बाद पंचायत समिति केशवरायपाटन में नीमोठा, ईश्वरनगर, बोरदामाल, नयागांव, कोडक्या, ढगारिया, धरावन, जयनगर, पापड़ा, छत्रपुरा, अनघोरा, झुंवासा और जगन्नाथपुरा, हिण्डोली में खटावदा, अमरत्या, अशोकनगर, ढगारिया, दांता, रेण, नारायणपुर, मरडिया, गणेशगंज, दलेलपुरा, बासनी, सिंघाडी, सोरण और फालेण्डा, तालेड़ा में जलोदी, भवानीपुरा, भरताबावडी, ठीकरिया कला, सीतापुरा, मेहराना, कंवरपुरा, देवरिया, बिजाडी, ढसालिया, बूंदी में शिवशक्ति का खेडा, शाहपुरा, अस्तोली, मेघारावत की झोपडिया, उमरच, महरामपुरा, गुंवार, अखेड, काटूनारा, जावरा,ओकारपुरा और जखाणा तथा नैनवां में नीमखेडा,मानपुरा प्रथम, मैणा, धानुगांव, ढाढून, बम्बूली, खोडी, बिशनपुरा, मानपुरा द्वितीय, और लुहारपुरा नई पंचायतें बनाई गई हैं।


