रोहित सोनी
आसींद । भीलवाड़ा जिले के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के अंटाली गांव में पांच दिन से लापता चल रही युवती का शव उसके अपने ही खेत के कुएं में तैरता हुआ मिला । शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी और आक्रोश फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया । जानकारी के अनुसार मृतका पांच दिन पहले रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने हर जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने खेत के कुएं में शव तैरता देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही शंभूगढ़ थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और सबसे पहले कुएं की घेराबंदी कर साक्ष्य सुरक्षित करवाए। यह कुआं युवती के परिवार का ही बताया गया है। वही परिजनों ने हत्या और बलात्कार का गंभीर आरोप लगाया और गुलाबपुरा क्षेत्र के एक युवक पर शक जताया है। उनका कहना है कि युवती की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है। घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए भीलवाड़ा से एफएसएल (FSL) टीम और मोबाइल एक्सप्रेस स्पेशल टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। एफएसएल टीम की मौजूदगी में घंटो मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला गया । परिजनों ने शव लेने से इंकार करते हुए मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया और मौके पर ही शव का पोस्टमार्टम करने और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की । पुलिस प्रशासन द्वारा समझाइश के प्रयास किए गए । घटना की सूचना मिलते ही आसींद विधायक जबर सिंह सांखला भी मौके पर पहुंचे, उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद विधायक थानाधिकारी के साथ शंभूगढ़ थाना पहुंचे, जहां से दोनों ने मृतका की कॉल डिटेल निकालने की प्रक्रिया शुरू करवाई। गांव में इस घटना के बाद भय और आक्रोश का माहौल है। वही प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जाप्ता तैनात मौके पर तैनात किया गया ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी जितेंद्र सिंह घटना स्थल पर पहुंचे । शंभूगढ़ थाना पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या या कोई अन्य कारण,फिलहाल एफएसएल रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।बीयह घटना अब पूरे भीलवाड़ा जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है और ग्रामीणों ने जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।परिजनों और प्रशासन के बीच लंबी समझाइश का दौर चला । मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाने की बात पर परिजन राशि हुए । मृतका के शव को आसींद सीएचसी भिजवाया जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यदि किसी प्रकार की पुष्टि होती तो युवक के खिलाफ कठोर की जाएगी । पुलिस मामले की गहनता पूर्वक जांच में जुटी है ।