भीलवाड़ा :- भीलवाड़ा जिले में राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य दिवस योजना में अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही को लेकर चलाए गए अभियान के तहत कोटड़ी थाना पुलिस ने 15 जनवरी को थाना क्षेत्र में अवैध खनन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई थी, जिसके फलस्वरूप अवैध खनन के विरूद्ध गारनेट सेपरेटिंग व वाशिंग के 3 कारखाने सीज करने के साथ ही 4 जेसीबी, 13 ट्रेक्टर मय 09 ट्रोलिया 9 सेपरेटर मशीन, 4 चलानिया, 2 लेबलिंग मशीन, 1 एल्टीनेटर जप्त की गयी तथा इस संबंध में खान विभाग द्वारा रिपोर्ट पेश करने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया । प्रकरण में थाना कोटडी थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण मय टीम गठित द्वारा अवैध खनन करने वाले वांछित आरोपी 1. भैरूलाल पिता बालुलाल कुम्हार उम्र 32 साल निवासी बिरमियास थाना कोटड़ी, 2. भगवान लाल पिता कजोड रेगर उम्र 53 साल निवासी झाडोल थाना कोटड़ी, 3. राजु पिता खाना दास वैष्णव उम्र 39 साल निवासी झाडोल थाना कोटड़ी, 4. कालुलाल पिता भैरूलाल गुर्जर उम्र 34 साल निवासी सालरिया थाना कोटडी, 5. राजाराम पिता देवबीलाल गुर्जर उम्र 29 साल निवासी खेडी खुर्द थाना कोटड़ी, 6. गोपाल लाल पिता भगवान लाल सुथार उम्र 48 साल निवासी पटेल नगर थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा को दिनांक 30.01.2024 को रात्री में गिरफ्तार किया गया । जिनसे अग्रीम अनुसंधान जारी है ।।