Homeभीलवाड़ायुवक के पास मिली 6 लाख रु से ज्यादा की संदिग्ध नकदी

युवक के पास मिली 6 लाख रु से ज्यादा की संदिग्ध नकदी

भीलवाड़ा । डीएसटी व सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक से संदिग्ध 6 लाख 61 हजार 850 रुपए की नगदी जब्त की है । चितौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध राशि के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जिले में ऑपरेशन मुद्रा चलाया जाकर विशेष निगरानी रखी जा रही है ।

समस्त थाना अधिकारी व जिला विशेष टीम को अवैध नगदी पर विशेष निगरानी रखकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए | इसी क्रम में जिला विशेष टीम को सुचना मिली कि ओछडी टॉल पर एक व्यक्ति संदिग्ध राशि लेकर जा रहा है। उक्त सुचना से सदर चित्तौड़गढ़ थाना को अवगत कराया, जिस पर सदर चित्तौड़गढ़ द्वारा उक्त सुचना अनुसार ओछड़ी टॉल पर नाकाबंदी की गई।

नाकाबंदी के दौरान उक्त संदिग्ध युवक को रुकवा कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक बैग में 6 लाख 61 हजार 850 रुपए मिलें। पुलिस ने व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम भीलवाड़ा जिले के भगवानपुरा निवासी महादेव नाथ पुत्र सुवा नाथ होना बताया । पुलिस ने महादेव नाथ से भारी मात्रा में नगदी को अपने साथ लेकर जाने से संबंधित बिल /वाउचर के संबंध में पूछा तो नहीं होना बताया ।

वर्तमान में जिले में लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता लगी हुई है जिसके अनुसार बिना बिल/ वाउचर के 50 हजार से अधिक की नकदी अपने साथ नहीं रखी जा सकती है । पुलिस ने उक्त सूचना से उपखंड चित्तौड़गढ़ के कंट्रोल रूम को सूचित किया  जिस पर एफएसटी 2 के इंचार्ज कार्यपालक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौके पर पहुंचे । उक्त राशि को एफएसटी इंचार्ज ने नियमानुसार जब्त कर लिया । उक्त जब्त नगदी की प्राप्ति व उपयोग के बारे में अग्रिम जांच जारी है ।

 

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES