भीलवाड़ा । नाकाबंदी के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में 6 महीने से फरार चल रहे 25 हजार के तीन ईनामी बदमाशो को पंडेर थाना पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है साथ ही आरोपियों के पास से स्कॉर्पियो कार को जप्त किया है । एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा ईनामी अपराधियो को दबोचने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । पंडेर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया की 3 जून 2025 को जिला विशेष टीम शाहपुरा व फुलियाकला थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों/मादक पदार्थो की सूचना संकलन हेतू आये जहां मुखबिर से सुचना मिली की दो स्काॅर्पियों कार जिनके साथ गाड़ियां भी है उक्त वाहनों में अवैध मादक पदार्थ हो सकता है । जिस पर टीम ने नाकाबंदी लगाई । सरसून्दा चैराहा से करीब 1 किलोमीटर अरवड की तरफ नाकाबन्दी के दौरान उक्त गाडियों में बैठे व्यक्तियों द्वारा फायरिंग की गई जिस पर आर्म्स एक्ट में पुलिस थाना फुलियाकला में दर्ज किया गया। उक्त मामले में 6 माह से फरार आरोपी रामचन्द्र उर्फ राम डांगी पिता दुर्गाराम डांगी जाट उम्र 31 साल निवासी डांगियावास थाना डांगियावास जिला जोधपुर, विष्णु पिता बीजाराम विश्नोई उम्र 32 साल निवासी रावर थाना कापरडा जिला जोधपुर और मुकेश पिता नारायण चौधरी उम्र 28 साल निवासी सियोलो की ढाणी जोलियाली थाना राजीव गाॅधी जिला जोधपुर को एक स्काॅर्पियों के साथ बार्पदा गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया की आरोपी रामचंद्र के खिलाफ पूर्व में गोगुंदा थामा उदयपुर में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज है वही आरोपी विष्णु के खिलाफ थाना कापरड़ा, बिलाड़ा, बासनी जिला जोधपुर और थाना बेगूं चितौड़गढ़ में एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में मामले दर्ज है । टीम में थानाप्रभारी कमलेश, कांस्टेबल अर्जुन लाल, संजय, मुकेश, हेमसिंह यादव शामिल थे ।


