भीलवाड़ा । नवाचार संस्थान द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोग से संचालित एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन फेज- 2 परियोजना के तहत नवाचार संस्थान भीलवाड़ा टीम द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत भीलवाडा जिले के रायपुर थाना और बागोर थाना क्षेत्र के गांव दुल्हेपुरा , नाथडीयास,पीथा का खेडा ,बाबलास में बाल विवाह की जानकारियां प्राप्त हुई जिसकी जानकारी नवाचार संस्थान टीम द्वारा बाल विकास समिति भीलवाड़ा को दी गई बाल कल्याण समिति भीलवाडा न्याय पीठ अध्यक्ष चन्द्रकला ओझा व सदस्य विनोद राव द्वारा संबंधित थाने को पत्र जारी कर जल्द से जल्द नाबालिक बच्चियों की शादी रुकवाने के लिए निर्देशित किया, नवाचार टीम व समस्त थाना अधिकारियो के नेतृत्व में संबंधित थानों की टीम मोके पे जाकर बाल विवाह रुकवाया गया माता पिता को बाल विवाह न करने को पाबंद किया जब तक बच्चे बालिग नही हो जाती है तब तक उनकी शादी नही करेगे यह सपथ पत्र लेकर उपखंड अधिकारी के सामने पेश किया गया | नवाचार संस्थान सचिव अरुण कुमावत जी के मार्गदर्शन में भीलवाडा टीम से जिला समन्वयक जीतेन्द्र सिंह तोमर ,रेड एंड रेस्क्यू ऑफिसर भगवत सिंह चारण व काउंसलर अल्का ओझा शामिल रहे |