मुकेश खटीक
मंगरोप।जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के आदेश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पारस जैन के निर्देशन और वृत्ताधिकारी सदर के सुपरविजन में थाना हमीरगढ़ थानाधिकारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई।टीम ने 21 जनवरी 2019 को स्वरूपगंज चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार से 60 किलो डोडा चुरा जब्त किया था। कार में सवार अशोक विश्नोई और मांगीलाल विश्नोई को मौके पर गिरफ्तार किया गया था। जांच में सामने आया कि यह डोडा चुरा चौथाराम उर्फ अशोक विश्नोई ने मंगवाया था। वह घटना के समय से ही फरार चल रहा था।पुलिस की कई कोशिशों के बावजूद वह हाथ नहीं आया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया। अब डीएसटी टीम भीलवाड़ा ने उसे जोधपुर जिले के गांव कानासर से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी चौथाराम उर्फ अशोक, पिता गणपत राम विश्नोई, उम्र 30 साल, निवासी गणेशनगर कानासर, थाना बाप, जिला जोधपुर है। वर्तमान में वह फलौदी में रह रहा था।गिरफ्तारी में थाना हमीरगढ़ के थानाधिकारी संजय गुर्जर, साइबर सेल के आशीष मिश्रा, डीएसटी टीम प्रभारी कालूराम, कन्हैयालाल, राकेश, घीसूलाल और भजनलाल की विशेष भूमिका रही।