मांडल –पिता के जन्मदिन के मोके पर छः वर्षीय बालिका ने रोजा रख खुशहाली की दुआ मांगी । पिता की लंबी उम्र की कामना को लेकर कस्बा निवासी नन्ही बालिका इंश्या रब्बानी शेख ने रोजा रखा। दादा हमीद मोहम्मद ने पोती का रोजा खुलवाया और सभी परिवार सहित मोहल्ले वालों बच्ची को दुवाए देते हुव खुशी मनाई।