Homeभीलवाड़ा6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ ज्यादती करने वाला दरिंदा बापर्दा गिरफ्तार

6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ ज्यादती करने वाला दरिंदा बापर्दा गिरफ्तार

वशिष्ठ शर्मा

भीलवाडा । भीलवाडा में विगत सात मई को अपने माता पिता के साथ झोपड़ी के बाहर सो रही 6 वर्षीय मासूम को आरोपी उठाकर ले गया फिर झांडियो में अपनी हवस का शिकार बना कर वही छोड़कर फरार हो गया, बालिका बुरी तरह घायल अवस्था मे मिली जिसे अस्पताल में भर्ती कराया । मां बाप ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया, पुलिस ने साइबर सेल के साथ मिलकर सप्ताह भर में मामले का खुलासा करते हुए दरिंदे को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया । कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पा कांसोटिया ने बताया कि इस मामले में 27 वर्षीय कृष्नणा उर्फ जीतू राजपूत निवासी बानोई थाना दादो जिलां अलीगढ़, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है जो वर्तमान में जामुन वाली गली, आर के कोलोनी में किराये से रहता है । आरोपी को बापर्दा रखा गया है । पुलिस और साइबर सेल के मदद से आरोपी पकड़ में आया है । आरोपी को पकड़ने के लिये टीम ने मनोवैज्ञानिक तरीका अपनाया ओर इसके बारे में गहनता से पूछताछ की । सीसटीवी फुटैज खंगाले गये । पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि आरोपी बाइक पर आया था । आस पास के सीसीटीवी देखने पर पता चला कि संदिग्ध बाइक वाला सम्भवतः आरोपी ही है जिसने बच्ची के साथ ऐसा कुकृत्य किया । कोतवाली पुलिस और साइबर सेल ने मिलकर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये कमर कसी ओर तलाश शुरू की ओर बदमाश पकड़ा गया । एसपी सिद्दधु के आदेश पर एएसपी चंचल मिश्रा और सीओ सिटी नरेंद्र दायमा के सुपरविजन में  टीम में थानाधिकारी के अलावा 29 जनों को शामिल किया गया तब जाकर यह यह बदमाश पकड़ा गया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -