धार्मिक स्थलों के लिए होगा सीधा सम्पर्क, राखली पुलिया निर्माण से बरसात में अवरुद्ध नहीं होगा मार्ग
गुरलाँ । केन्द्रीय सड़क निधि में स्वीकृत कारोई-कपासन वाया पहुंना, राशमी, डिण्डोली मार्ग पर 60 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 39 किलोमीटर सड़क मार्ग के कार्य का बुधवार को शिलान्यास किया। पहुंना भाजपा मंडल अध्यक्ष रतनलाल अहीर ने बताया कि बुधवार को सांखली पुलिया पर प्रातः 10.30 बजे कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, भाजपा जिलाध्यक्ष मिठूलाल जाट सहित भाजपा पदाधिकारियों की अगुवाई में निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
धार्मिक सर्किट से जुडेगा मेगा हाईवे बनास नदी बाधा नहीं बनेगी बरसात
आरएफ में स्वीकृत कारोई-कपासन मार्ग की 39 किलोमीटर वाली सड़क सात मीटर चौड़ी होगी। इसके अतिरिक्त दोनों तरह ढाई- ढाई मीटर की पटरी भी बनेगी। यानि सड़क की कुल चौड़ाई 12 मीटर होगी। वही सांखली की बनास नदी पुलिया पर हाई लेवल ब्रिज बनेगा, जिसकी ऊंचाई करीब 30 फीट होगी।जिससे बरसात में बनास नदी आने पर भी मार्ग अवरुद्ध नहीं होगा
मातृकुण्डिया, राशमी से भी इस रोड से जोड़ने की मांग
लंबे इंतजार के बाद क्षेत्र की इस बहुप्रतिक्षित मांग के क्रियान्वित होने से लोगों में हर्ष व्याप्त हैं। ग्रामीणों ने सांसद सी.पी. जोशी एवं विधायक अर्जुनलाल जीनगर का आभार जताते हुए कहा कि इस सड़क के बनने पर भीलवाड़ा की ओर आने-जाने वालों के लिए आवागमन सुगम होगा।
रोजगार, व्यापारिक क्षेत्र में लोगों को लाभ मिलेगा
मेगा रोड बनने से बेरोजगार को रोजगार का लाभ मिलेगा साथ ही व्यापारिक दृष्टि से भी लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।
धार्मिक सर्किट का काम करेगा यह रोड़
यह धार्मिक स्थलों से सांवरिया सेठ, शनि महाराज, कपासन, मातृकुण्डिया के धार्मिक स्थलों पर पहुँचने में सुगमता होगी ।