बिजोलिया : पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बुधवार सुबह कार्यवाही करते हुए अफीम डोडा चूरा की तस्करी करते हुए 64 किलो 120 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा एवं दो तस्करों को गिरफ्तार किया है । थाना अधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक मारुति ईको कार जिसमें अफीम डोडा चूरा भरा हुआ है , इसमें दो तस्कर सवार हैं । जिन्हें पुलिस ने जावदा रोड पर इंदिरा कॉलोनी में पहुंच कार सहित जप्त किया है । इस दौरान आरोपी राहुल बैरागी पिता छोटू लाल बैरागी निवासी इंदिरा कॉलोनी एवं मुरली पिता गोपाल बैरागी उम्र 19 साल को हिरासत में लेते हुए जाँच शुरू की है । कार्रवाई में हेड कांस्टेबल राम सिंह , दिलीप कुमार , कांस्टेबल रमेश राजेंद्र सुरेश श्रवण एम राकेश शामिल रहे।