भीलवाड़ा। श्री गौ सेवा मित्र मंडल एवं पर्यावरण संरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 666 लीटर मिल्क रोज का वितरण किया। ज्येष्ठ पूर्णिमा के एक दिन पूर्व संगठन द्वारा नर सेवा नारायण सेवा प्रकल्प के तहत सूचना केन्द्र बजरंगी चौराहा, पंचवटी और आजाद नगर सेवा बस्तियों में मिल्करोज़ वितरण किया गया। संगठन के युवाओं ने सेवा एवं समर्पण भाव दिखाते हुए अपने स्वयं के द्वारा मिल्करोज़ तैयार किया। इस अवसर पर समाज सेविका रेखा कोठारी, भूपेन्द्र मोगरा, अमन शर्मा, बिलेश्वर डाड, सुनील शर्मा, शुभम सोनी, शुभांशु जैन, प्रीती त्रिवेदी, निधि शर्मा, हृदेश दाधीच, सिद्धार्थ शर्मा, सात्विक शर्मा, हर्षित ओझा, अक्षत व्यास, बाबूलाल टाक, संजय राठी, कमल कोठारी, पवन लोढ़ा, ओमप्रकाश दमामी, मनोज शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।