भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कथावाचक आचार्य हरिशंकर शुक्ला
स्मार्ट हलचल|वैर में बहुत ही प्राचीन विख्यात मंदिर श्री श्री 1008 बाबा मनोहर दास की 67वीं पुण्यतिथि पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर से प्रारंभ की गई कलश यात्रा सीताराम जी के मंदिर से होते हुए गोपाल जी के मंदिर पुराना थाना होते हुए नगाइच मोहल्ला नयावस स्टैंड होते हुए मंदिर पर प्रस्थान किया। इसके साथ ही मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भी शुभारंभ हुआ। यह मंदिर बहुत ही विख्यात एवं प्राचीन बाबा मनोहर दास की कुटिया पर भी पंडित जीतू शर्मा ने हवन करके भक्तों शशिकांत शर्मा अजीराम , आदि के द्वारा आरती की गई, सभी को पैठे का प्रसाद वितरित किया। मंदिर पर कथावाचक आचार्य हरिशंकर शुक्ला द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा।भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश भी डाल पंडित दीनदयाल शर्मा यजमान की भूमिका निभा रहे है ।जबकि मंदिर के महंत सियाराम दास ने नेतृत्व में पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाबा मनोहर दास की तपोभूमि धुना पर भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । अवसर पर यादराम शर्मा, मुरारी लाल शर्मा, नीरज गर्ग, गोपाल पर्ता, छैल बिहारी गोयल, राधे जिंदल, बनवारी दत्तात्रेय ,मुकेश जैन ,विशिष्ट मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा कलश यात्रा में साथ, जिसमें सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


