भीलवाड़ा। 68 वीं ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (सुवाणा ब्लॉक) 14 वर्ष का आयोजन निजी विद्यालय मे किया गया। इसमें बालीबाल , कबड्डी, खोखो, साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के का समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डाॅ.रामेश्वर जीनगर, पी.ई.ई.ओ. बरदाराम रेगर रा.उ. मा.वि. बडा महुआ एवं प्रधानाचार्य जगजितेन्द्रसिंह रा.बालिका उ.मा.वि. बडा महुआ द्वारा विजेताओ को पुरस्कृत कर किया गया । अतिथियों में दिनेश सोमानी , राजेश सोमानी एवं संयोजक बलवीर सिंह मौजूद रहे । वॉलीबॉल में विद्या ग्लोबल स्कूल पालडी , कबड्डी में रा.उ.मा.वि. बडा महुआ , खो-खो मे. जे.बी.डी.एन. शिक्षण संस्थान, खेराबाद एवं साहित्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में ऋषभ ग्लोबल स्कूल प्रथम स्थान पर रहे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सभी विजेता टीम को संबोधित करते हुए शुभकामनायें दी एवं आगे भी अच्छा करने को प्रेरित किया I