लक्ष्यराज श्रौत्रिय ओर आराध्या टेलर बने जिला चैंपियन
भीलवाडा- स्मार्ट हलचल/प्रतिस्पर्धा से ही खिलाड़ियों की प्रतिभा में आता हैं निखार यह बात पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डॉ शंकर लाल माली एवं कैलाश कोठारी ने 68वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 14 वर्षीय आयु वर्ग के समापन समारोह के दौरान सांगानेर अकादमी में कहीं. प्रतियोगिता का आयोजन राउमावि सांगानेर के सहयोग से किया गया.
मुख्य तकनीकी सलाहकार राजेन्द्र काबरा ने बताया छात्र वर्ग की एकल स्पर्धा में लक्ष्यराज श्रौत्रिय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के प्रथम एवं सिटी कॉन्वेंट स्कूल के आर्यवीर शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग की एकल स्पर्धा में आराध्या टेलर ,एस स्टीवर्ड मोरिस स्कूल ने प्रथम एवं सेमुमा गर्ल्स स्कूल की अक्षिता कच्छावा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
दलीय स्पर्धा में छात्र वर्ग में अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल विजेता एवं विटी इंटरनेशनल स्कूल उप विजेता रही। छात्रा वर्ग में एस स्टीवर्ड मोरिस स्कूल प्रथम एवं विटी इंटरनेशनल स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
राजेन्द्र काबरा ने बताया कि 14 वर्ष आयु वर्ग में कुल 64 टीमों के 320 छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता दलीय स्पर्धा और एकल स्पर्धा में आयोजित की गई. दलीय स्पर्धा में छात्र वर्ग से 34 टीमों से 170 खिलाड़ियों व छात्रा वर्ग में 30 टीमों से 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया. एकल स्पर्धा छात्र वर्ग 54 खिलाड़ियों व छात्रा वर्ग से 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया.
विभागीय प्रतिनिधि जग जितेन्द्र सिंह ने बताया कि विजेताओं को भामाशाह दीनदयाल जोशी की तरफ से पुरस्कृत एवं निर्णायकों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। विशिष्ट अतिथि के रूप में शर्टलेस स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक रितेश श्रौत्रिय फॉर आर्म्स के निदेशक रोशन डाड , कैलाश सुवालका, दीनदयाल जोशी उपस्थित थे। विद्यालय की तरफ से अतिथियों को स्मृति के रूप में पौधे भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रामावतार शर्मा ने किया।