Homeराजस्थानअलवर68 वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरूडी...

68 वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरूडी की टीम बनी चैंपियन

बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम चतरपुरा की पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 68 वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में 19 वर्ष आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले में महात्मा गांधी विद्यालय बहरोड़ एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरूडी की छात्राओं के मध्य काफी रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें गिरूडी विद्यालय की छात्राओं ने बाजी मारी । अतिथियों ने विजेता टीम को गोल्डन ट्रॉफी एवं गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान गिरुडी़ के ग्रामीणों ने भी विजेता टीम को सम्मानित किया। समारोह के दौरान अभिभावकों ने विद्यालय स्टाफ व शारारिक शिक्षक संजीत यादव का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य ममता गुप्ता ने बताया कि विद्यालय की 6 छात्राओं का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है जो को विद्यालय के लिए गर्व की बात है। इन बालिकाओं का चयन राज्य स्तर पर होने पर ना केवल विद्यालय का बल्कि माता पिता का भी नाम रोशन हुआ है। सााथ ही समाज में ये सबक भी मिलता है की आज कल बेटियां किसी से कम नहीं बस इन्हे सही समय पर सही मौका देना चाहिए। ये भी देश, राज्य, जिला, सहित अपने गांव का नाम रोशन कर सकती है। इस मौके पर मत्स्य एजुकेशन ग्रुप की निदेशका अंजू मीना, सतपाल शेखावत, संदीप, विजय पहलवान, हरचंद मास्टर ,महेंद्र कुमार जोशी, इंजी. जयसिंह मीणा , प्रधानाचार्य ममता गुप्ता, उप प्रधानाचार्य सुंदर सिंह मीणा , उदय सिंह शेखावत मुकेश यादव सहित विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES