Homeभीलवाड़ा68 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

68 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

:- विजेताओं और भामाशाहों का किया सम्मान
 राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटडी/स्मार्ट हलचल।ब्लॉक की मंशा पंचायत के देवरिया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 11 वर्ष छात्र-छात्रा का समापन समारोह आयोजित हुआ। जिसमे कोटडी पंचायत समिति के प्रधान करण सिंह कानावत के मुख्य आतिथ्य में बालक-बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्य निरंतर प्रयास से ही सफलता प्राप्त होती है जिसने कठिन मेहनत करके सफलता प्राप्त की उनको बधाई दी एवं हारने वाले खिलाड़ियों को और मेहनत करने की सीख दी तथा अगली बार अच्छा प्रयास करने की कोशिश करें। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश पाराशर ने कहा कि बालक-बालिकाओं को अनुशासन में रहने की जरूरत है । विशिष्ट अतिथि भवानी शंकर चौधरी ने कहा कि बालक को हमेशा अध्ययन के साथ-साथ निरंतर शारीरिक श्रम भी करना चाहिए। भाजपा महामन्त्री ‌प्रियदर्शी ‌पारीक ने कहा कि‌ खेल को हमें दैनिक क्रिया में शामिल करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि भंवर लाल जोशी, बालू‌लाल जोशी, दुर्गेश शर्मा, संतोष जोशी, प्रवीण शर्मा, गोपाल जोशी सहित अनेक गणमान्य नागरिक सहित अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित थे। समापन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ के सरस्वती वंदना अतिथि परिचय, स्वागत नृत्य और रंग दे राजस्थानी नृत्य बालिकाओं द्वारा‌ गई। भामाशाह एवं शिक्षकों का सम्मान किया गया। वही नास्ता, भोजन व पारितोषिक के भामाशाह लादू लाल पिता उगम लाल जोशी निवासी देवरिया तथा हेमंत जोशी, गोपाल जोशी, राजू शर्मा, गंगा सिंह राठौड़ देवरिया का अभिनन्दन किया गया।
यह रहा प्रतियोगिता परिणाम
विजेताओं में कबड्डी प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में शाहपुरा विजेता एवं कोटडी उपविजेता, छात्रा वर्ग में शाहपुरा विजेता एवं जहाजपुर उपविजेता, खो- खो प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में कोटडी विजेता एवं जहाजपुर उपविजेता, छात्र वर्ग में कोटडी विजेता एवं शाहपुरा उपविजेता, जिमनास्टिक में छात्र वर्ग में शाहपुरा विजेता एवं जहाजपुर उपविजेता, छात्रा वर्ग में शाहपुरा विजेता एवं जहाजपुर उपविजेता, एथलेटिक्स में 50 मी दौड़ में छात्र वर्ग में प्रथम शाहपुरा के दशरथ प्रजापति एवं द्वितीय जहाजपुर के कार्तिक चौधरी रहे। वहीं छात्र वर्ग में प्रथम मोनिका धाकड़ जहाजपुर और द्वितीय शाहपुरा की शिवानी बंजारा रही। 100 मी छात्र वर्ग में देवराज भील सबर और द्वितीय राजकुमार बैरागी कोटडी रहे। वहीं छात्र वर्ग में मोनिका धाकड़ जहाजपुर प्रथम एवं रिंकू बंजारा शाहपुरा द्वितीय रही। 4 गुना 100 में छात्र वर्ग में प्रथम शाहपुरा के दशरथ, देवराज, गणेश, रवि रहे तथा द्वितीय जहाजपुर के रामदेव, धीरज, रोहित, कार्तिक रहे। छात्रा वर्ग में प्रथम जहाजपुर के कविता, जिया, नेहा, मोनिका रही वहीं द्वितीय शाहपुरा के रिंकू, शिवानी, निर्मला, शिवानी रही। लंबी कूद में प्रथम शाहपुरा के दशरथ प्रजापति एवं द्वितीय जहाजपुर के अंजन कुमार भील रहे। छात्र वर्ग में जहाजपुर की काजल कुमारी प्रथम एवं शाहपुरा की शिवानी बंजारा द्वितीय रही। निबंध प्रतियोगिता में विजेता छात्र वर्ग में विजेता जहाजपुर छात्र में विजेता बनेड़ा ,वाद विवाद में‌ छात्र वर्ग में विजेता जहाजपुर, छात्रा में विजेता बनेड़ा एवं जहाजपुर रहे। इसी प्रकार एक अभिनय विचित्र वेशभूषा, एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गान, समूह गान प्रतियोगिता में जहाजपुर ब्लाक के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES