भीलवाड़ा, पुनित चपलोत। कच्ची बस्ती के गरीब लोगों को 69-ए के तहत पट्टे जारी करने की मांग को लेकर सोमवार को कच्ची बस्ती विकास मंच के नेतृत्व में शहर की विभिन्न कच्ची बस्तीयों के लोगों ने नगर निगम में प्रदर्शन कर नगर निगम के प्रति अपना विरोध जताया।
कच्ची बस्ती विकास मंच के संस्थापक गोवर्धन सिंह कटार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि भीलवाड़ा शहर की विभिन्न कच्ची बस्तीयों के लोगों ने 2023 में 69 A के तहत पट्टे को लेकर आवेदन जमा कराए थे,लेकिन अभी तक उन फाइलों का कुछ नहीं हुआ , नाही अभी तक इन लोगों को पट्टे दिए गए।उस समय प्रशासन शहरों के संग अभियान चल रहा था जो करीब 8 महीने चला मगर उसमें भी किसी भी व्यक्ति को एक पट्टा नहीं मिला।और आज सोमवार सुबह 10 बजे से ही शहर की विभिन्न कच्ची बस्ती के लोग 69-ए के तहत पट्टे जारी करने की मांग को लेकर नगर निगम के पार्क में बैठे है ।चार घंटे बीत जाने के बाद भी ना तो निगम कमिश्नर आकर मिले ना ही महापौर जनता इन से जवाब मांग रही है।ये अधिकारी ऐसी में आराम से बैठे है और कच्ची बस्ती की जनता यहां भूखी प्यासी बैठी है।
जबकि हमारे मुख्यमंत्री जी का कहना है कि अंतिम छोर में बैठे भी व्यक्ति को भी पट्टा मिलना चाहिए।मगर लगता है निगम के महापौर और आयुक्त नहीं चाहते हैं की कच्ची बस्ती के लोगों को पट्टे मिले।