भीलवाड़ा, 27 अगस्त। स्मार्ट हलचल|69 वीं वृत्त स्तरीय मांडलगढ़ 14 वर्ष वॉलीबॉल छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार 27 अगस्त को पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडलगढ़ खेल मैदान में किया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माकड़िया तथा मॉडल स्कूल मांडलगढ़ के मध्य खेला गया। इस मैच में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माकड़िया ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का आयोजन सिद्धार्थ उच्च माध्यमिक विद्यालय, मांडलगढ़ द्वारा किया गया। राउप्रावि माकड़िया के प्रधानाध्यापक हरीश कुमार त्रिपाठी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।


