बजरंग आचार्य
सादुलपुर|स्मार्ट हलचल|69वीं जिला स्तरीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में कांटे के मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। 17 वर्ष बालक वर्ग में रामदेवरा स्कूल ने रघुनाथ स्कूल को मात दी, जबकि 19 वर्ष बालक वर्ग में रा. सीनियर सेकेंडरी स्कूल आसलसर ने रघुनाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल रतनगढ़ को 3-0 से करारी शिकस्त दी।
वहीं, दूसरी ओर 19 वर्ष छात्रा वर्ग में रा. उ. मा. वि. कांधराण ने रा. उ. मा. वि. आसलसर को 2-0 से हराया। 19 वर्ष बालिका वर्ग में सीनियर सेकेंडरी स्कूल नोरंगपुरा ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोठियाँ बड़ी को 1-0 से हराकर बढ़त बना ली। ये सभी रोमांचक मुकाबले मेजबान रा. उ. मा. वि. लसेड़ी में आयोजित हो रहे हैं।
प्रतियोगिता के प्रेस प्रवक्ता मनोज पूनिया ने बताया कि सुबह 7 बजे से ही हल्की बारिश के बावजूद फुटबॉल मैच जारी रहे। मैच देखने आए ग्रामीण और खेल प्रेमियों ने हूटिंग कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
अतिथियों ने किया खिलाड़ियों का हौसला अफजाई
मैचों से पहले टॉस और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते समय संयोजक और प्राचार्य सुमन पूनिया ने अतिथियों के साथ मिलकर टीमों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान प्रधानाचार्य राजकुमार पूनिया, कैप्टन राजवीर सिंह, वरिष्ठ सहायक भागु राम पूनिया, ब्लॉक खेल अधिकारी जुगल किशोर पूनिया, दिनेश पूनिया, मुकेश, जगदीश प्रजापत, फुटबॉल कोच राजपाल कितलाना, राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक यासीन खां चौहान, ओमवीर लंबरदार, जयवीर पंच, रमेश पूनिया लसेड़ी और अनिल खुड्डी जैसे कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। केंद्रीय खेल कार्यालय में मुश्ताक अहमद चौहान, नरेश खांडल, पवन मीना, शेरसिंह जोईया और चंद्रपाल ने अपनी सेवाएं दीं।
शाम के मैचों के नतीजे
शाम को हुए मैचों में 17 वर्ष बालक वर्ग में:
* मेकर स्पेस स्कूल राजगढ़ ने रा. उ. मा. वि. मेहरी, सरदारशहर को 3-0 से हराया।
* ख्वाजा गरीब नवाज स्कूल मोडावासी ने प्रेरणा पब्लिक स्कूल ददरेवा को 1-0 से हराया।
* बिसलान स्कूल ने कांधराण स्कूल को 1-0 से पराजित किया।
19 वर्ष बालक वर्ग में बी आर जे डी न्यांगल ने रा. उ. मा. वि. ढांढाल लेखु को 5-0 से बुरी तरह हराया।
ग्रामीणों और स्टाफ ने किया सहयोग
प्रतियोगिता के लिए आवास, भोजन, पानी, टेंट और माइक की व्यवस्था ग्रामीणों ने निःस्वार्थ और नि:शुल्क की। विद्यालय के स्टाफ के साथ सुनील फौजी, सेवानिवृत्त थानेदार हरफूल सिंह पायल, विकास सिंहमार, अमरसिंह छिम्पी और नरेश अडिया सहित कई अन्य लोगों ने व्यवस्थाएं संभालीं।
विद्यालय की प्राचार्य सुमन पूनिया ने सभी अतिथियों और ग्रामीणों का आभार जताया। प्रतियोगिता देर शाम तक जारी रही और कल सुबह 7:30 बजे फिर से शुरू होगी। इस प्रतियोगिता में 38 टीमों के कुल 582 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।