(बजरंग आचार्य)
सादुलपुर, स्मार्ट हलचल|रा. उ. मा. वि. लसेड़ी के खेल मैदान पर 3 सितंबर से जारी 69वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबलों का दौर चल रहा है। प्रिंसिपल सुमन पूनिया और प्रधानाचार्य नरेश बिशु ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनके प्रदर्शन की सराहना की।
आज हुए मुख्य मुकाबलों में, 17 वर्ष बालक वर्ग में रामदेवरा ने कादिया स्कूल को 2-0 से हराया, जबकि उदासर बिदावतां ने बिसलान को 3-0 से पराजित किया। इसी वर्ग में, खैरू बड़ी की टीम ने ख्वाजा गरीब नवाज स्कूल, मोडावासी को 3-0 से हराकर बढ़त हासिल की। एक अन्य रोमांचक मैच में, लसेड़ी की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में खारिया को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
19 वर्ष बालिका वर्ग में, बम्बू, सुजानगढ़ की टीम ने लसेड़ी स्कूल को 2-0 से हराया। वहीं, चैनपुरा बड़ा ने नोरंगपुरा को 2-0 से हराकर अपनी जगह पक्की की। 19 वर्ष बालक वर्ग में, बीआरजेडी न्यांगल ने एक कड़े मुकाबले में कांधराण को 2-0 से हराकर मुख्य मुकाबलों में अपनी जगह बनाई।
प्रेस मीडिया ड्यूटी में लगे मनोज पूनिया ने बताया कि अब प्रतियोगिता अपने अंतिम चरण में है और फाइनल मुकाबले करीब हैं। कमजोर टीमें बाहर हो चुकी हैं, और अब केवल मजबूत व कांटेदार मुकाबले ही बाकी हैं, जो दर्शकों को खूब आकर्षित कर रहे हैं।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में ग्रामीणों का सहयोग
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए समस्त विद्यालय स्टाफ और ग्रामीणों की टीम ने अथक प्रयास किए हैं। सुरेशपति महला, कविता श्योराण, सुमन कांधराण, धनसिंह, कैप्टन राजवीर सिंह, और ओमवीर सिंह पूनिया के साथ अन्य ग्रामीणों ने खिलाड़ियों के लिए आवास, भोजन, यातायात और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। सभी खिलाड़ियों, कोचों और अभिभावकों के लिए ग्रामीणों द्वारा निःशुल्क सेवा जारी है। उनके इस सेवाभाव की सभी ने खूब प्रशंसा की।