Homeराजस्थानअलवरबानसूर में 69वीं जिला स्तरीय छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

बानसूर में 69वीं जिला स्तरीय छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

बानसूर। स्मार्ट हलचल|राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायली में रविवार को 69वीं जिला स्तरीय छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह व बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों का विद्यालय प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल ग्रामीण अंचल की पहचान रहे हैं और बालिकाओं का इस स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेना गर्व की बात है। सांसद ने सभी टीमों की खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें अच्छा प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बालिकाओं को आगे बढ़ने और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में चयन का अवसर प्रदान करते हैं।

विधायक देवीसिंह शेखावत ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। खेलों से जहां स्वास्थ्य अच्छा रहता है, वहीं प्रतिभाओं को निखारने का भी अवसर मिलता है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस प्रतियोगिता से ग्रामीण अंचल की प्रतिभाशाली बालिकाएं सामने आएंगी और भविष्य में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर भी क्षेत्र का गौरव बढ़ाएंगी। आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता में बानसूर सहित आसपास के क्षेत्रों से कुल 18 टीमों ने भाग लिया है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले होंगे। विद्यालय परिवार ने अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण बालिकाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी और उन्हें बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
तो वहीं बानसूर के राउप्रावि रामनगर में 69वीं जिला स्तरीय हैंड बाल एवं साइकिलिंग प्रतियोगिता (14वर्षीय छात्र व छात्रा)का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता राकेश कुमार,पीईईओ शाहपुर ने की। मुख्य अतिथि जलेसिंह यादव, सरपंच प्रतिनिधि, विशिष्ट अतिथि धर्मवीर सैनी एसीबीईओ बानसूर,मातादीन , सुल्तान, चिम्मन , अशोक कुमार शर्मा थे। विधालय संस्था प्रधान मदन लाल शर्मा ने बताया कि हैण्डबाल में छात्रों की 5 एवं छात्राओं की 4 टीम तथा साइक्लिंग में 21 छात्र व 8 छात्राओं का पंजीकरण कराया गया है।इस अवसर पर राजपाल , कृष्ण नाहरवाल, सुभाष सिंह तंवर सहित शारीरिक शिक्षक, भामाशाह एवं ग्रामीण मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES