(बजरंग आचार्य)
सादुलपुर|स्मार्ट हलचल|नवां गांव में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय (छात्रा वर्ग) 17/19 वर्षीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में आज रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिसमें राउमावि नवां की टीम 19 वर्ष की छात्रा वर्ग में विजेता बनी।
फाइनल मुकाबले का विवरण
19 वर्ष की छात्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में राउमावि नवां ने राउमावि बिल्यूबास रामपुरा को 5-4 के करीबी अंतर से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में एसबीएल राउमावि सुलखनिया बड़ा ने जीजीजीएसएस चुरू को मात दी।
17 वर्ष की छात्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में एमजीजीएस नवां ने राउमावि भैंसली को और राउमावि लोहा ने एमजीजीएस लोहा को पराजित किया।
फाइनल में कांटे की टक्कर
19 वर्ष की छात्रा वर्ग के फाइनल मुकाबले में राउमावि नवां और राउमावि सुलखनिया बड़ा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। पहले हाफ में दोनों टीमें 9-9 के स्कोर पर बराबरी पर थीं, लेकिन दूसरे हाफ में राउमावि नवां की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 4-0 से बढ़त बनाई और आखिरकार यह मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया। नवां की छात्रा कमान निकिता ने इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
प्रतियोगिता के दौरान आयोजक प्रधानाचार्य श्री जयवीर सिंह, पीईईओ अनीता पूनिया, पीईईओ सुलखनिया बड़ा अरुण कुमार पूनिया और बिल्यूबास रामपुरा की प्रधानाचार्य श्रीमती चंदा ने सभी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गांव के लोग और खेल प्रेमी मैच देखने के लिए उपस्थित थे, जिनमें खेल के प्रति काफी उत्साह देखा गया।