नीरज मीणा
महवा।स्मार्ट हलचल/आनंद शर्मा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, दौसा में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बोहराज ग्लोबल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेडल जीतकर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया।
गर्ल्स अंडर-19 वर्ग में छात्राओं ने शानदार समन्वय और टीम स्पिरिट का परिचय देते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। विजेता टीम में संध्या कुमारी, दीपिका मीणा, मानसी मीणा, अर्पिता, साक्षी, मानसी कटारा, मधु सैनी, चेतना, हर्षिता, दीपिका मीणा, कृतिका मीणा एवं पलक साहू शामिल रहीं।
वहीं, बॉयज अंडर-17 वर्ग में छात्रों ने जोश और दृढ़ संकल्प के साथ खेलते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। टीम के सदस्य थे: यशवर्धन सिंह, शिव सिंह नरूका, रुद्रप्रताप सिंह, अरुण, अंकित, देव देशवाल, यथार्थराज, निखिल, विष्णु गुर्जर और हेमंत पटेल।
बोहराज ग्लोबल स्कूल शिक्षा के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में भी निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहा है। विद्यालय का उद्देश्य छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। आधुनिक सुविधाओं, अनुभवी शिक्षकों और अनुशासित वातावरण के कारण विद्यालय जिले में एक विशिष्ट पहचान बना चुका है।
इस सफलता के अवसर पर विद्यालय निदेशक विनय बोहरा, सह निदेशक विकास बोहरा, प्राचार्य ओ.पी. नागर, समन्वयक श्वेता , पीटीआई सुरेन्द्र व भूपेन्द्र आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि केवल खेल का ही नहीं, बल्कि टीमवर्क, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है।
विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी विद्यार्थियों को ऐसे ही मंचों पर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।