बानसूर।स्मार्ट हलचल|राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल रायली में आयोजित 69 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार शाम को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में 18 टीमों ने भाग लिया। 17 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल होलावास की छात्राओं की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया तों वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल विराटनगर की टीम उपविजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बामनवास विराटनगर और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल शाहपुर के बीच खेला गया। इसमें बामनवास विराटनगर की टीम ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि शाहपुर की टीम उपविजेता रहीं। इस दौरान अतिथियों द्वारा विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ग्रामीण और विभिन्न टीमों के खिलाड़ी मौजूद रहे।