पेसवानी
स्मार्ट हलचल|शाहपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, वार्ड नंबर 6 के तत्वावधान में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने विधिवत झंडारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने की। उद्घाटन के दौरान पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई। प्रतियोगिता का समापन 10 सितम्बर को होगा।
इस प्रतियोगिता में कुल 132 प्रतिभागी छात्र और छात्राएं 14 वर्ष आयु वर्ग में भाग ले रहे हैं। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. लालाराम बैरवा ने कहा कि शाहपुरा आज खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी विभागीय दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने उच्चतम प्रदर्शन के माध्यम से शाहपुरा का नाम रोशन करें। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खेल का महत्व केवल प्रतिस्पर्धा तक सीमित नहीं, बल्कि यह अनुशासन, संयम और टीम भावना को विकसित करने में सहायक होता है।
नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने कहा कि शाहपुरा को तैराकी के क्षेत्र में जनक माना जाता है। उन्होंने बताया कि नूर घाट से प्रारंभ हुई तैराकी प्रतियोगिता आज नगर पालिका के स्विमिंग पूल तक पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि विधायक डॉ. बैरवा के अथक प्रयासों से राज्य सरकार ने शाहपुरा में तैराकी अकादमी स्थापित करवाई है, जिससे यहां के खिलाड़ियों को भरपूर लाभ मिलेगा। पालिका इस खेल के विकास हेतु हर संभव सहयोग करने को प्रतिबद्ध है।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. सत्यनारायण कुमावत ने कार्यक्रम को प्रेरणादायक बनाने हेतु एक कहानी के माध्यम से सभी संभागीय टीमों को संदेश दिया कि लक्ष्य निर्धारित कर भाग लेने से ही अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं। उन्होंने टीम प्रभारियों से अपील की कि वे अपने-अपने बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।
विभागीय प्रतिनिधि विपिन कुमावत ने सभी का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। आयोजक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्यप्रकाश वैष्णव ने भी सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया। प्रतियोगिता प्रभारी बजरंग आचार्य ने विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद दुर्गालाल कहार ने वार्ड क्षेत्र की ओर से स्वागत करते हुए नगर पालिका द्वारा विद्यालय परिसर में करवाए जा रहे विकास कार्यों के लिए पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने विधायक डॉ. लालाराम बैरवा से विद्यालय में एक नया कक्षा कक्ष, कार्यालय कक्ष और डोम का निर्माण कराने की मांग भी की, जिसका ज्ञापन उन्होंने लिखित रूप में सौंपा।
समारोह में भाजपा जिला मंत्री राजेंद्र बोहरा, नगर अध्यक्ष पंकज सुगंधी, चंद्रप्रकाश चैधरी, भेरूलाल कहार, पार्षद ललिता कहार सहित कई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।