अजमेर प्रथम, भरतपुर द्वितीय एवं श्रीगंगानगर तृतीय स्थान पर रही जिन्हें ट्रॉफी, मेडल , ट्रैक सूट एवं मेरिट प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।वैर पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में विष्णु महावर अध्यक्ष नगर पालिका वैर के मुख्य अतिथि एवं सुरेंद्र कुमार गोपालिया जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय भरतपुर की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में सजनी चौधरी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वैर , कुश्ती कोच,् सुभाष कुंतल सेवानिवृत्ति शारीरिक शिक्षक विशिष्ट अतिथि रहे । राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता के समापन समारोह में 17 आयु वर्ग छात्र में श्रीगंगानगर को विजेता, जयपुर शहर उपविजेता एवं भरतपुर की टीम तृतीय स्थान पर रही तथा 19 वर्ष छात्र वर्ग में अजमेर प्रथम, भरतपुर द्वितीय एवं श्रीगंगानगर तृतीय स्थान पर रही जिन्हें ट्रॉफी, मेडल , ट्रैक सूट एवं मेरिट प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।
फिजिकल डिप्टी गंभीर सिंह ने बताया कि आयोजक विद्यालय द्वारा शानदार व्यवस्थाओं के साथ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया तथा निर्णायकों, शारीरिक शिक्षकों एवं कार्य व्यवस्था में लगाए गए समस्त स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही । स्थानीय विद्यालय स्टाफ के ने कठिन परिश्रम एवं बेहतर प्रबंधन से इस कार्य को अंजाम दिया ।
प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाचार्य श्री पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि समापन कार्यक्रम में राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में अपना अमूल्य योगदान करने वाले समस्त भामाशाहों को सम्मानित किया गया । तथा सभी जिलों के खिलाड़ियों सहित सभी स्टाफ की भोजन व्यवस्था भामाशाहों द्वारा की गई जिनमे विष्णु महावर अध्यक्ष, कृषि उपज मंडी समिति, चंद्रशेखर बंसल ,सत्यकाम शर्मा एवं उनकी टीम, स्थानीय विद्यालय स्टाफ, संजय धाकड़ पार्षद, महेंद्र सिंह सेवानिवृत्ति शारीरिक शिक्षक, मानसिंह सैनी पार्षद तथा खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार की व्यवस्था में प्रथम पुरस्कार विष्णु महावर, द्वितीय पुरस्कार तेज सिंह सेवानिवृत शिक्षक, एवं तृतीय पुरस्कार सुनील पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका वैर द्वारा दिया गया ।कार्यक्रम में लक्ष्मण धाकड़ विमलेश सिल्क सेंड स्टोन गोठरा , आनंद धावई सेवानिवृत्ति शारीरिक शिक्षक , मुकेश सैनी पूर्व चेयरमैन, मनमोहन शर्मा, अशोक धाकड़ , रघुवीर धाकड़ पीटीआई , अलीम खान, बालचंद शर्मा , व्यापार महासंघ वैर , वार एसोसिएशन वैर , राजेंद्र पुष्प , सुरेश सरसैना पीटीआई , परशुराम सिंह, घमंडी मीणा , पूरन धाकड़ एडवोकेट , मनोज मिश्रा पूर्व फिजिकल डिप्टी , प्रदीप कुलदीप गुप्ता , रामस्वरूप गुर्जर , विक्रम ठेकेदार , श्याम धाकड़ सहित सभी भामाशाहों को सम्मानित किया गया इसके साथ ही सभी भामाशाहों, निर्णायक मंडल शारीरिक शिक्षक, शैक्षणिक स्टाफ एवं सभी वॉलिंटियर्स को सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता संयोजक द्वारा बीकानेर से लगाए गए निर्णायक मंडल, समस्त शारीरिक शिक्षक ,कार्य व्यवस्था में लगाए गए स्टाफ, कस्बा वासियों सहित प्रतियोगिता में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से योगदान करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर राजेश कुमार व्याख्याता शारीरिक शिक्षक, आशा गुलाटी, गोविंद सिंह धाकड़ पीटीआई, रामचरण मीणा, सुमंत धाकड़, मनीष कुमार मित्तल सहित विभिन्न जिलों के टीम प्रभारी निर्णायक मंडल एवं स्थानीय विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।