Homeभीलवाड़ा69वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शिवपुर में हुआ आगाज़

69वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शिवपुर में हुआ आगाज़

राजेश कोठारी

करेड़ा । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवपुर में रविवार को 69वीं जिला स्तरीय छात्र वर्ग (17 व 19 वर्ष) हॉकी प्रतियोगिता 2025-26 का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों ने अनुशासन और उत्साह से परिपूर्ण मार्चपास्ट प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि रहे, जबकि अध्यक्षता भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लादू लाल गुर्जर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नेहरू लाल गुर्जर, रमेश गुर्जर, समाजसेवी हेमराज गुर्जर तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगनारायण सिंह रहे। इस अवसर पर ज्ञानगढ़ प्रधानाचार्य धन्ना लाल, नारेली प्रधानाचार्य संपत लाल खटीक और स्थानीय प्रधानाचार्य संजय कुमार सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत कर खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उद्घाटन अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह की शोभा और बढ़ा दी।

जिलेभर के 33 विद्यालयों के कुल 491 छात्र-छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। उद्घाटन दिवस पर खेले गए पहले मुकाबले में शिवपुर की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए देवरिया को पराजित किया। खिलाड़ियों के तालमेल और जोश ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन अध्यापक रामस्वरूप माणम्या और व्याख्याता पवन कुमार ने किया। PEEO एवं विद्यालय परिवार के संयुक्त प्रयासों से प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक जारी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES