बरसनी- ग्राम बरसनी में आयोजित बरसनी प्रीमियर लीग (BPL) संस्करण-4की रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गुरुवार रात को हुआ। दूधिया रोशनी में खेले गए रोमांचक मुकाबलों के बीच MM ब्लास्टर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। IPL की तर्ज पर हुए इस आयोजन में कस्बे के सात ऑनर्स ने टीमों को खरीदा। प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने भाग लिया। प्रारंभिक लीग मुकाबलों के बाद सबसे पहले बालाजी कंस्ट्रक्शन की टीम प्रतियोगिता से बाहर हुई, जिसके बाद सगस वाइन शॉप और चारभुजा फ्रेंड्स क्लब की टीमें भी बाहर हो गईं। गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में पहला मैच चारभुजा सुपर किंग्स और गगरानी दबंग के बीच हुआ, जिसमें गगरानी दबंग ने 3 रनों से जीत दर्ज की। दूसरे सेमीफाइनल में RK सांवरिया और MM ब्लास्टर आमने-सामने हुए, जिसमें MM ब्लास्टर ने 4 विकेट से बाजी मारी। इसके बाद हुए फाइनल मुकाबले में MM ब्लास्टर ने गगरानी दबंगको 11 रनों से पराजित कर BPL-4 का खिताब जीत लिया।
खिताब जीतने के बाद बालाजी क्रिकेट स्टेडियम में भव्य आतिशबाजी से विजेताओं का उत्सव मनाया गया।विजेता टीम MM ब्लास्टर को 21,000 नकद राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई।उपविजेता टीम गगरानी दबंग को 11,000 व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।


