भीलवाड़ा । श्रीराम व्यायामशाला जूडो सेन्टर पुर के खिलाड़ीयों ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखते हुवे 69वी स्कूली राष्ट्रीय जूडो 14 वर्षिय ( SGFI ) खेलकुद प्रतियोगिता में श्रीराम व्यायामशाला के 7 खिलाड़ीयों का चयन उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीयस्तर पर किया गया । जिला जूडो कोच चेतन चोबे ने बताया कि यह चयनित खिलाड़ी अलग अलग भार वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे । धर्मेश आचार्य , नमन विश्नोई ( आ.विधा भारती ), दिपांशी खोईवाल (केन्द्रिय विद्यालय ), कृष्णा राजोरा ,आरती आचार्य , भावना विश्नोई ,रिंकू गुर्जर सभी जूडो खिलाड़ी दिनांक 6 से 11 जनवरी 26 को लुधियाना (पंजाब ) में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें । इस अवसर पर श्रीराम व्यायामशाला के उस्ताद गिरिराज चोबे, जूडो प्रशिक्षक भगवती लाल शर्मा व जगदीश राजोरा, देवीलाल खारोल, बाबू लाल गाडरी, शिव लाल खारोल, मनोज चतुर्वेदी, पुष्कर तेली, यशपाल खोईवाल, राजेन्द्र आचार्य, प्रकाश राजोरा, परसराम जाट, मुकेश, मनोज, सत्यनारायण, विशाल ओर जूडो खिलाड़ियों ने तथा खेल प्रेमियों द्वारा बधाई दी गई ।


