बून्दी पुलिस द्वारा लगातार बड़ी सख्यां मे मोबाईल फोन बरामद कर आमजन को राहत पहुंचाई गई ।
मोबाइल गुम होने पर CEIR पोर्टल के माध्यम से गुमशुदगी दर्ज करा सकते हैं।
बूंदी- स्मार्ट हलचल| जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की महानिदेशक पुलिस साईबर क्राईम राज. जयपुर द्वारा चलाये जा रहे विशेष साइबर अभियान के दौरान जिले के सभी पुलिस थानो द्वारा जिला बूंदी से गुमशुदा हुये 70 मोबाईल फोन को ट्रेस कर बरामद कर वास्तविक मोबाईल धारकों को वापस लौटाये गये। बरामद किये गये 70 मोबाईलों की कीमत लगभग 13 लाख रूपये है।
महानिदेशक पुलिस साईबर क्राईम राज. जयपुर द्वारा चलाये जा रहे ’विशेष साइबर अभियान ’’ के तहत जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा गुमशुदा मोबाईल फोन की अधिक से अधिक बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस टीमो द्वारा कई दिनो तक तकनीकी विश्लेषण कर CEIR पोर्टल से ट्रेस हुये गुमशुदा मोबाईलों मे से कुल 70 मोबाईलों (लगभग 13 लाख रूपये कीमत ) को बरामद करने में सफलता प्राप्त की । जिनको पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुमशुदा मोबाईल के वास्तविक धारको को वापस किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा आम-जन से अपील है कि अगर किसी भी व्यक्ति का मोबाईल चोरी/गुम होता है तो अपने नजदीकी थाने पर जाकर अथवा साइबर थाने में जाकर गुमशुदगी दर्ज करायें या स्वयं भी CEIR पोर्टल के माध्यम से गुमशुदगी दर्ज करा सकते हैं।













