सादुलपुर, (बजरंग आचार्य)
स्मार्ट हलचल|राजस्थान वॉलीबॉल संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय खेल स्टेडियम में आयोजित 70वीं सीनियर स्टेट वॉलीबॉल महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता अपने निर्णायक चरण की ओर बढ़ रही है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन उत्साह और प्रतिस्पर्धा से भरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले सफलतापूर्वक संपन्न हुए। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में कैनेपी डेंसिटी टीम और जिला वॉलीबॉल संघ के विभिन्न पदाधिकारी पूरी तन्मयता से जुटे हुए हैं। तीसरे दिन के मुख्य अतिथियों में एस.डी.एम. मनोज खेमदा, एडिशनल एस.पी. किशोरी लाल, आई.पी.एस. अभिजीत पाटील, नगर पालिका ईओ सीताराम मीणा, थानाधिकारी राजेश सिहाग, और राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राम अवतार सिंह जाखड़ शामिल रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता के दौरान कैनोपी डेंसिटी टीम ने एक सराहनीय पहल करते हुए शहीद वीरांगनाओं को सम्मानित किया। उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने शहीद वीरांगनाओं, जिनमें श्रीमती छोटी देवी (पत्नी शहीद विद्याधर केरली बास), श्रीमती इंद्रावती देवी (पत्नी शहीद रणधीर सिंह ढाणी खुडानी), श्रीमती वीरमति देवी (पत्नी शहीद चुन्नीलाल मीठड़ी बलवंत सिंह), श्रीमती सुमित्रा देवी (पत्नी शहीद महेंद्र सिंह गोदारा सुरतपुरा), श्रीमती राजकुमारी (पत्नी शहीद बजरंग लाल नैन सुलखानिया बड़ा), श्रीमती सुमित्रा देवी (पत्नी शहीद राजकुमार पूनिया भैंसली), श्रीमती इंद्रावती देवी (पत्नी शहीद तेजवीर सिंह धीधवाल डोकवा), श्रीमती मंजीता (पत्नी ईश्वर सिंह मूंदीताल), श्रीमती वेद कौर (पत्नी शहीद शमशेर सिंह सुंडा रतनपुरा), और सपना (पुत्री शहीद सुरेंद्र बुढ़ास) शामिल थीं, को सम्मानित कर उनके बलिदान को नमन किया।
जिला वॉलीबॉल संघ चुरु के सचिव नरेश सांगवान ने तीसरे दिन के मैचों का विवरण देते हुए बताया कि पुरुष वर्ग में ऑयल इंडिया लिमिटेड ने हनुमानगढ़ को 3-0 से, एसबीआई जयपुर ने उदयपुर को 3-0 से, जयपुर ने सलूंबर को 3-0 से, और चूरू ने भीलवाड़ा को 3-0 से पराजित कर अगले दौर में जगह बनाई। इसी तरह, महिला वर्ग के मुकाबलों में जयपुर ने जोधपुर को 2-0 से, सीकर ने चूरु को 2-0 से, और झुंझुनू ने बीकानेर को 2-0 से हराकर अगले चरण में प्रवेश सुनिश्चित किया। सभी विजेता टीमें अब खिताब के लिए सेमीफाइनल में भिड़ेंगी।


