भीलवाड़ा । कारोई थाना पुलिस ने 72 घण्टे मे मोटर साईकिल चोर को गिरफ्तार कर लिया तथा आरोपित के कब्जे से 1 चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है । एसपी राजन दुष्यन्त द्वारा चोरीयो की घटना की गम्भीरता को देखते हुये अज्ञात चोरो की धरपकड के लिए रोशन पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा भीलवाडा के निर्देशन में हरजीराम यादव आरपीएस वृताधिकारी वृत्त गंगापुर के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना कारोई लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस के अनुसार 16 जुलाई को प्रार्थी किशनलाल पिता गजानन्द कुमावत नि. रगसपुरिया ने मामला दर्ज करवाया था जिसमे बताया की 14 जुलाई को उसकी मोटर साईकिल आरजे 06 एक्सएस 6092 हिरो डिलक्स जिसको वह रगसपुरिया चौराये पर लगभग 10 बजे खडी करके भीलवाडा किसी काम से बस द्वारा चला गया वह उसका काम निपटा कर वापस आया तो देखा कि रगसपुरिया चौराये पर उसकी मोटर साईकिल जिस स्थान पर खडी की थी वहां नही मिली, मोटर साईकिल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर के ले गया। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की । टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे बढ रही चोरीयो की वारदातो को देखते हुए प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए गठित टीम द्वारा करीब 100 सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए अपराधियों के रूट को तय करते हुए टीम द्वारा कडी मेहनत और लगन से टीम ने मात्र 72 घण्टे के भीतर चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी चावण्डसिह राजपूत उम्र 34 साल निवासी बलेउ थाना बदनोर जिला ब्यावर को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली । टीम में कोसते बाबुराम, सुरेन्द्रसिह और विक्रम का भी सहयोग रहा ।