2 नमूने घी के ओर एक नमूना मावा का लेकर जांच हेतु भेजा
बूंदी- स्मार्ट हलचल|खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय द्वारा डाॅ0 टी शुभमंगला के निर्देशन में आगामी त्योहार को देखते हुए जिला कलक्टर बून्दी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 ओ0 पी0 सामर ने बताया कि त्यौहारी सीजन को देखते हुए दिनांक 04/10/2025 से निरन्तर शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान आज दिनांक 06/10/2025 को दो प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 75 किलो0 घी सीज किया गया तथा साथ ही दो नमूने घी के व एक मावा का नमूना वास्ते जांच हेतु लिया गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात नियमानुसार कार्यवाही की जाऐगी। साथ ही जिले के सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को निर्देश दिए गये कि आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ का विक्रय करने के आदेश दिए तथा अशुद्ध खाद्य पदार्थों का विक्रय नहीं करे। ताकि आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सके।


