काछोला 3 जनवरी-स्मार्ट हलचल| रँगरेज समाज के चौखला मदारिया नीलगर समाज सेवा संस्थान राजसमंद द्वारा समाज की 76 प्रतिभाओं का सम्मान कुरज दरगाह में किया गया।संस्थान के सदर हाजी अब्दुल करीम,सेकेट्री शमसुद्दीन गौरी,खजांची माजिद हुसैन सहित आदि अतिथियों ने स्वागत किया। संस्थान का प्रतिवेदन सदर हाजी अब्दुल करीम ने पेश किया।संस्थान के सेकेट्री शमसुद्दीन ने बताया कि दसवीं,बाहरवी,बीए,खेल,शिक्षा,चिकित्सा,आदि में सरकारी नॉकरियो में चयन होने वाली प्रतिभाओं सहित 76 प्रतिभाओं का भी शील्ड,प्रशस्ति पत्र,बेग,बोटल, उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हाजी छोटू मोहम्मद ,शौकत मोहम्मद,आजाद मोहम्मद पोटला, हाजी अब्दुल ,अमीरदिन,शमसुद्दीन,शरीफ मोहम्मद,हाजी ख्वाज मोहम्मद,अकबर भाई,फतेह मोहम्मद,अब्दुल रज्जाक मीडिया प्रभारी,प्रधान रेलमगरा आदित्य प्रताप सिंह,मोहम्मद शरीफ, अनिल चौधरी सरपंच कुरज, लेहरू लाल अहीर पूर्व प्रधान ,हाजी शरीफ मोहम्मद,हाजी हनीफ मोहम्मद, हाजी सिराजुद्दीन मांडल,मोहम्मद शाबिर काछोला ,डॉ प्रतीक टीकीवाल,सहित आदि उपस्थित थे।संचालन एजुकेशन कमेटी के अध्यक्ष महमूद हुसैन ने किया।


