Homeराजस्थानजयपुरमंडावर में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह: गरिमा, सम्मान और उल्लास के साथ...

मंडावर में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह: गरिमा, सम्मान और उल्लास के साथ आयोजन हुआ संपन्न।

मनोज खंडेलवाल

स्मार्ट हलचल/मंडावर में रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावर परिसर में 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन उपखंड प्रशासन और नगरपालिका प्रशासन द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे हुई जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी अमित वर्मा और विशिष्ट अतिथियों ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया और विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट के माध्यम से मुख्य और विशिष्ट अतिथियों को सलामी दी। इसके पश्चात ढोल की धुन पर पीटी का प्रदर्शन हुआ और छात्राओं ने ध्वजगान प्रस्तुत कर समां बांध दिया। समारोह में पधारे सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण क्षेत्र के शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान रहा। शहीद स्वर्गीय रामनिवास मीना की धर्मपत्नी उगंती देवी (गढ़ हिम्मतसिंह) और शहीद स्वर्गीय सरदारसिंह की धर्मपत्नी रूपा देवी (नांगल सुमेरसिंह) को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक और बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों और छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें प्रयागराज महाकुंभ से संबंधित कार्यक्रम और कविताएं शामिल थीं। दर्शकों ने इन प्रस्तुतियों का तालियों से स्वागत किया।

समारोह में उपखंड अधिकारी अमित वर्मा ने उपखंड क्षेत्र के 35 उत्कृष्ट व्यक्तियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं और योगदान के लिए सम्मानित किया। सम्मानित व्यक्तियों में डॉ. मनीषा मीणा (सीएचसी मंडावर), रामचरण मीणा (प्रधानाध्यापक, राउप्रावि. लोटवाड़ा बालाजी), लक्ष्मीकांत शर्मा (व्याख्याता, राउमावि. मंडावर), जयसिंह जाटव (कनिष्ठ कम्पाउंडर, औषधालय मंडावर), राकेश कुमार मीणा (वरिष्ठ अध्यापक, राउमावि. लोटवाड़ा), बृजेश कुमार शर्मा (शारीरिक शिक्षक, राउमावि. हलदैना), सरिता मीणा (सीएचओ, उपस्वास्थ्य केंद्र धौलखेड़ा), राहुल कुमार यादव (वरिष्ठ सहायक, तहसील मंडावर), सुल्तान सिंह यादव (पटवारी, तहसील मंडावर), आरामसिंह (पटवारी, तहसील बैजूपाड़ा), हरकेश मीणा (कनिष्ठ सहायक, तहसील बैजूपाड़ा), उषादेवी चौबदार (आशा सहयोगिनी, गढ़ हिम्मतसिंह), नवीन मीणा (चिरंजीवी स्वास्थ्य मार्गदर्शक, सीएचसी मंडावर), अजय शर्मा (पीएचएस, पीएचसी लोटवाड़ा), मौजंती मीणा (एएनएम, पीएचसी हिंगोटा), मदनमोहन जाटव (एएमओ, औषधालय हिंगोटा), धर्मेंद्र कुमार शर्मा (पंचायत शिक्षक, सीबीईओ कार्यालय बैजूपाड़ा), रोहित गुप्ता (वाणिज्यिक सहायक प्रथम, जेवीवीएनएल मंडावर), दिनेश प्रजापत (तकनीशियन, जेवीवीएनएल मंडावर), सुभाष चंद यादव (ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत पूंदरपाड़ा), अनुज पाराशर (कनिष्ठ सहायक, पंचायत समिति मंडावर), कैलाश तंबोली (कनिष्ठ सहायक, ग्राम पंचायत गढ़ हिम्मतसिंह), केदार मीणा (सबस्टेशन असिस्टेंट, विद्युत विभाग बैजूपाड़ा), विक्रमसिंह पीलवाल (कांस्टेबल, पुलिस थाना मंडावर), गोपाल सैन (हैंडपंप मिस्त्री, बैजूपाड़ा), नगेन्द्र मोहन शर्मा (मानद प्लाटून कमांडर, होम गार्ड विभाग), शिवराम गुर्जर (प्रबोधक, राप्रावि. ईसरपुर बनावड़), राजेश कुमार मीणा (पशुधन सहायक, मंडावर), संजय कुमार (पशुधन सहायक, मंडावर), अंतेश जाटव (एलएसआई, पशुपालन विभाग बैजूपाड़ा), जगदीश प्रसाद सैनी (तकनीकी सहायक, बिजली विभाग बैजूपाड़ा), पुष्पेन्द्र शर्मा (सरपंच, ग्राम पंचायत महुखुर्द) शामिल थे। इसके अतिरिक्त, राउमावि. बालाहेड़ा की कक्षा 10वीं की छात्रा सविता मीणा, राउमावि. बैजूपाड़ा की कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग की छात्रा तनु सिंह और कक्षा 12वीं कृषि वर्ग की छात्रा संजू मीणा को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि अमित वर्मा ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने उद्बोधन में सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं और उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने समारोह की सफलता में योगदान देने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और स्थानीय निवासियों को धन्यवाद दिया। राष्ट्रगान के साथ इस गरिमामय कार्यक्रम का समापन हुआ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES