(दीपक राठौर)
बिजौलियाँ|स्मार्ट हलचल|77वें गणतंत्र दिवस के पावन और गौरवशाली अवसर पर मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न उपखंडों और निकायों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर राष्ट्रध्वज को नमन किया। इस दौरान समूचा क्षेत्र देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया।
उपखंड स्तरीय समारोह में ली परेड की सलामी
विधायक खंडेलवाल ने बिजौलिया उपखंड मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने परेड की भव्य सलामी ली और मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। तिरंगे की आन-बान-शान को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि यह दिन हमें उन महापुरुषों की याद दिलाता है जिनके बलिदान से हमें यह गौरवशाली गणतंत्र प्राप्त हुआ है।
निकायों व कार्यालयों में फहराया तिरंगा
विधानसभा क्षेत्र के सघन प्रवास के दौरान विधायक ने बीगोद व बिजौलिया नगरपालिका कार्यालय, बिजौलिया पंचायत समिति तथा बिजौलिया भाजपा मंडल कार्यालय पर भी ध्वजारोहण किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए राष्ट्र के प्रति अपनी अटूट निष्ठा व्यक्त की।
प्रतिभाओं और कर्मयोगियों का सम्मान
इस ऐतिहासिक अवसर पर विधायक ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले प्रतिभावान अधिकारियों, कर्मठ कर्मचारियों और जागरूक नागरिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। विधायक ने कहा, “आप सभी की मेहनत और समर्पण ही हमारे मांडलगढ़-बिजौलिया क्षेत्र की प्रगति का असली आधार है।”
देश की एकता का आह्वान
समारोह में उपस्थित गणमान्य नागरिकों और राष्ट्रभक्त जनता को बधाई देते हुए खंडेलवाल ने देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने अपने संबोधन का समापन करते हुए कहा, “आइए, इस गणतंत्र दिवस पर हम सभी राष्ट्र के सर्वांगीण विकास और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लें।”
इस दौरान उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़,तहसीलदार ललित डीडवानिया,अधिशाषी अधिकारी पंकज मंगल,बीडीओ अशेष शर्मा सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।













