शाहपुरा-शाहपुरा 77वां गणतंत्र दिवस क्षेत्र में कल हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। उपखंड स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय खेल मैदान में आयोजित होगा। जहां स्थानीय उपखंड अधिकारी सुनील कुमार मीणा ध्वजारोहण कर परेड निरीक्षण एवं मार्च पास्ट को सलामी दी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी का उद्बोधन, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं सूर्य नमस्कार प्रदर्शन के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में 13 छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली क्षेत्र की 48 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।













